अलीराजपुर; समाधान आपके द्वार योजनान्तर्गत लोक अदालत शिविर 24 फरवरी को

अलीराजपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर 24 फरवरी को समाधान आपके द्वार योजनान्तर्गत लोक अदालत, शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें राजस्व, पुलिस, वन विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते के माध्यम से एक ही मंच व तिथि पर निराकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय पर एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें प्रधान न्यायाधीश, सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत, आर एल शाक्य ने बुधवार को बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीराजपुर अरुण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी 2024 को जिला मुख्यालय पर लोक अदालत/ शिविर का आयोजन किया जाएगा, उक्त योजना के अंतर्गत राजस्व, पुलिस, वन विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते के माध्यम से एक ही मंच व तिथि पर निराकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समाधान आपके द्वार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अरूण कुमार वर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरुण कुमार वर्मा, जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश देवडा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी पी एस ओहरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी सहित न्यायालयीन, पुलिस एवं अन्य विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।

शाक्य के अनुसार इसी संदर्भ में शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर के आडिटोरियम हाॅल में लेवल 01 तथा लेवल 02 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण सहित राजस्व, वन, पुलिस एवं विद्युत विभाग सहित नगरपालिका अधिकारी/ कर्मचारीगण तथा पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लेवल 01 तथा लेवल 02 दलों को समाधान आपके द्वार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा इस योजना अंतर्गत संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में प्राधिकरण द्वारा आह्वान किया गया कि, यदि आपका कोई प्रकरण उक्त योजना अंतर्गत निर्धारित किसी श्रेणी में आता है और राजीनामे द्वारा प्रकरण का निपटारा चाहते है, तो इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर