लोक कल्याणकारी है अंतरिम बजट : डॉ. चौरसिया

-गरीब, महिला, युवा और किसान पर केंद्र मेहरबान

पटना, 01 फरवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने अंतरिम बजट को विकासोन्मुख, लोक कल्याणकारी व आम आदमी की उम्मीदों के मुताबिक बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर में चार जातियां है। गरीब, महिला, युवा और किसान । अंतरिम बजट में इन्हीं चार जातियों की जरूरतों, उम्मीदों और उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस बजट में रामराज्य की परिकल्पना है तो नारी शक्ति का दर्शन भी है।

डॉ चौरसिया ने कहा कि रिसर्च और इनोवेशन की दिशा में एक लाख करोड़ रुपये का कोष आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगा। उन्होंने लगातार छठा बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा

   

सम्बंधित खबर