कांकेर : बोर्ड की तर्ज पर 10वीं-12वीं की 02 फरवरी से प्री बोर्ड परीक्षा होगी

कांकेर, 01 फरवरी (हि.स.)। जिले में 02 फरवरी से समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इसके सुपरवीजन के लिए बीईओ, एबीईओ व बीआरसीसी को टीम गठित कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। जिलास्तरीय नोडल अधिकारी एवं मॉनिटरिंग टीम नियमित रूप से परीक्षा अवधि में निरीक्षण पर रहेंगे।

छमाही परीक्षा में मेरिट के लिए चिन्हांकित छात्र-छात्राओं का मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन भी विकासखंडवार करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आमंत्रित कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्री बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का दायित्व अन्य संस्था को सौंपा गया है, ताकि अच्छे से मूल्यांकन संभव हो एवं बच्चों के उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता द्वारा और कैसे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं अपने टीप अंकित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर