शिविर में दी गई डाक विभाग के सेवाओं की जानकारी

खूंटी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। कर्रा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को डाकघर कर्रा द्वारा डाकपाल लुइस कच्छप की अगुवाई में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, मनरेगा खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी खाता, बचत खाता, छात्रवृत्ति के लिए बेसिक खाता 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाना, आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करने सहित डाक सेवा की जानकारी दी गई।

डाक पाल लुइस कच्छप ने कहा कि जिन्हें भी इन सब कार्यों के लिए कोई जानकारी लेनी हो या खाता खुलवाना हो, वे अपने संबंधित डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। किसी को कोई समस्या हो, तो वे डाकघर कर्रा आकर अपनी समस्या से अवगत करायें। शिविर में 77 बचत खाता खोले गए, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नौ खाता खोले गए, 0 से 5 वर्ष के 30 बच्चों का आधार कार्ड, 18 लाख का डाक जीवन बीमा और 22 लाख 50 हजार का ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर