ग्वालियर: नशेडिय़ों ने सुरपावइजर व गार्ड को पीटा, दो मोटर साइकिलें जलाई

ग्वालियर, 01 फरवरी (हि.स.)। कांबिंग गश्त कर रही पुलिस के सामने सिरफिरे नशेडिय़ों ने एक सुपरवाइजर से इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने चौकीदार को परेशान करने से रोका था। हमलावर नशेडिय़ों ने मारपीट करने के बाद उसकी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। सुपरवाइजर और चौकीदार नशेडिय़ों के हमले से बचने के लिए भागे तो उन्होंने पथराव कर दिया। दो मोटर साइकिल जलने पर पुलिस सक्रिय हुई और नशेडिय़ों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।

यादव कॉलोनी मुरैना निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामपत राठौर बिल्डकॉन कम्पनी में सुपरवाईजार है और इन दिनों ठाकुर मौहल्ला चार शहर का नाका पर किराए से रहता है। इन दिनों एलिवेटेड रोड के निर्माण में कम्पनी के सुरक्षाकर्मी डयूटी पर तैनात हैं। बीते रोज वह अपनी मोटर साइकिल से सोना गार्डन के पास सुरक्षाकर्मियों को चेक करने गया था। रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब चार नशेड़ी युवक सुरक्षाकर्मी छोटू सिकरवार को परेशान कर रहे थे। जब धर्मेन्द्र ने उनको रोका तो वह आग बवूला हो गए और उन्होंने सुरक्षाकर्मी को छोड़ दिया और धर्मेन्द्र के ऊपर सरिए के हमला कर दिया। सरिया हाथ में लगने से धर्मेन्द्र घायल हो गए। किसी तरह धर्मेन्द्र व छोटू सिकरवार वहां से जान बचाकर भागे लेकिन हमलावर उनके पीछे दौड़े और पथराव कर दिया। नशे में धुत्त नशेडिय़ों ने छोटू सिकरवार की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 0 एमव्ही, 6508, और एक अन्य सुरक्षाकर्मी अभिषेक सिंह सिकरवार की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 जेएच 0870 को आग लगा दी। आग लगते ही गाडिय़ां जलने लगी। इधर पुलिस रात को कांबिंग गश्त पर निकली थी। बदमाशों ने पुलिस को भी नहीं देखा और वह धर्मेन्द्र को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस के सामने ही बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने धर्मेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी सरगर्मी से पहचान शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर