मंदसौर: 19 मार्च से लापता युवक का शव मिला कालाभाटा डेम में

मंदसौर, 22 मार्च (हि.स.)। 19 मार्च 2024 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि अजय पुत्र बद्रीलाल गेहलोद निवासी बंडी जी के बाद किला रोड मंदसौर अपनी मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था जो देर शाम तक नहीं लौटा। उक्त व्यक्ति का शव 22 मार्च शुक्रवार को काला भाटा डेम में तैरता हुआ मिला। जिसकी पहचान पुलिस ने अजय पिता बद्रीलाल गेहलोद जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी उसके रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार अंतिम बार मृतक की लोकेशन खिलचीपुरा टॉवर के आस पास ही मिली थी जो घटना स्थल के पास ही है। संभावना जताई जा रही है कि 20 मार्च को की मृतक ने पुलिया से कूदकर आत्महत्या कर ली होगी जिसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ।

पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसें आत्महत्या की मान रही है और जांच कर रही है मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है।

कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि 19 मार्च को जो गुमशुदगी दर्ज हुई थी उस व्यक्ति का शव शुक्रवार को बरामद हुआ जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा मामले में मृग कायम कर जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक

   

सम्बंधित खबर