मुख्यमंत्री असहाय, ब्यूरोक्रेसी के सामने हो चुके बेबस : प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली

बीकानेर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम भगवान से डरने की बात कहते हैं, इसका मतलब ये है की मुख्यमंत्री असहाय हैं और ब्यूरोक्रेसी के सामने बेबस हो चुके हैं। भगवान से डरने की बात कहना तो अपने आप को बेबस बताना है। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ढीली सरकार है और हर फैसले के लिए दिल्ली के इशारे का इंतजार करती है. इसका एक उदाहरण एजी-एएजी की नियुक्ति अब तक नहीं होना है। इससे जनता में संदेश ये जा रहा है की ये सरकार पूरी तरह असहाय सरकार है, जो अपने फैसले खुद नहीं ले सकती है।

उन्होंने कहा कि जब-जब भी चुनाव आते हैं, बीजेपी कोई न कोई भावनात्मक मुद्दा लेकर आ जाती है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है, जिनमें ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग भी शामिल है.। झारखंड के पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन को ईडी द्वारा अरेस्ट किये जाने पर टीकाराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन जनता सब समझ चुकी है और अब उसकी बातों में नहीं आने वाली है। जूली ने यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए चर्चा करने के लिए आए थे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी राजस्थान कांग्रेस सुखजिंदर सिंह रंधावा भी बीकानेर में है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर