मंदसौर: खेत से भैंस और बछड़ा चोरी, पांच आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर, 2 फरवरी (हि.स.)। भावगढ़ थाना क्षेत्र में मुर्रा भैंस और बछड़ा चोरी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी गांव के ही हैं जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं एक लोडिंग टेम्पो चालक और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।सभी आरोप पुलिस रिमांड पर है।

भावगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को बेहपुर गांव निवासी कारूलाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव से ढाई किलोमीटर दूर उसके खेत के बाड़े से उसकी चार भैंस, 2 गाय और 4 बछड़े में से एक बछड़ा और भैंस चोरी हो गया। रात 12 बजे उसके पिता खेत पर गए तो बाड़े का ताला टूटा हुआ था और भैंस व बछड़ा गायब था। आसपास तलाशी के बाद भी भैंस का पता नहीं चला।

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर भैंस की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग बेहपुर नागदेवता मन्दिर पर भैंस बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए बेहपुर निवासी महेश, नागेश्वर और धारासिंह को शंका के आधार पर थाने लाकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। वहीं बताया कि उन्होंने चोरी की भैंस और बछड़े को गुराड़ियाशाह निवासी मनीष के लोडिंग टेम्पो में भरकर ले गए थे और चिकलाना निवासी दिनेश पिता नन्दराम सूर्यवंशी को दे आए थे।

सभी मिलकर भैंस और बछड़े को बेचने के बाद रुपए आपस में बांट लेते। आरोपियों के बताए स्थान से चोरी गई भैंस और बछड़ा बरामद कर लोडिंग वाहन सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

   

सम्बंधित खबर