धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों के करीब शराब बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन

जम्मू। स्टेट समाचार
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों के करीब शराब बिक्री के खिलाफ जारी अपने अभियान को गति देते हुए शुक्रवार को जम्मू के विक्रम चौक में मां दुर्गा मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा तत्काल प्रभाव से इन संस्थानों के करीब शराब की दुकानों को बंद व स्थांतरित करने की मांग की गई। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी की नेतृत्व में शिव सैनिकों ने "धार्मिक व शिक्षण संस्थानों के करीब शराब बिक्री बंद करो", "मंदिरों की नगरी में शराब बिक्री पर रोक हो" आदि प्लेकार्ड पकड़ शांतिपूर्ण तरीके से विक्रम चौक के मां दुर्गा मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि ऋषि मुनियों व पीर पैगंबरों की पवित्र धरती पर शराब की दुकानों की भरमार है, यहां तक कि धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों के करीब शराब बिक्री से भी परहेज नहीं किया गया। जिससे धार्मिक भावनाओं के आहत होने के साथ युवाओं पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में नशे की लत के आंकड़ों बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे है। सवा-करोड़ की आबादी वाले जम्मू-कश्मीर में करीब दस लाख लोग नशे के आदी हैं। साहनी ने कहा कि उनका उक्त मांग नशामुक्ति के अभियान की तरफ बढ़ते कदम है। उन्होंने बताया कि जम्मू समेत सांबा, कठुआ, उधमपुर में करीब 50 ऐसी दुकानों को चिन्हित किया है जिसके खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। साहनी ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल तथा मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा गया है। इस अवसर पर महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष कामगर विंग अध्यक्ष राज सिंह, बलवंत, राकेश, गिरधारी, मुकेश कुमार, जगबीर सिंह, राकेश कुमार, और कई अन्य उपस्थित थे।

   

सम्बंधित खबर