राजगढ़ः दो पक्षों के बीच पुराने विवाद में चले पत्थर व तलवार, 20 से अधिक पर केस दर्ज

राजगढ़, 3 फरवरी (हि.स.)। जिले के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मलकाना में शुक्रवार की रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए? विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एकराय होकर एक-दूसरे के साथ तलवार, डंडा व पत्थर से मारपीट की, जिसमें दो पक्ष के छह से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्ष के 20 से अधिक लोगों पर बलवा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम मलकाना निवासी धर्मेन्द्र (19) पुत्र सिद्वनाथ गुर्जर ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात गांव के रामचंद्र पुत्र मांगीलाल, उसके भाई फतेहसिंह, दिलीप पुत्र रामचंद्र, ज्ञानसिंह पुत्र भागीरथ, उसके भाई हरीसिंह, विक्रम पुत्र रामचंद्र, कमल पुत्र देवीलाल, हीरालाल, उसके बेटे दीपक, पवन और रामेश्वर पुत्र भागीरथ ने एकराय होकर तलवार-डंडे व पत्थर से मारपीट की, जिसमें मनोज, हरीसिंह और भगवानसिंह घायल हो गए, विरोध करने पर उन्होंने जीप की तोड़फोड़ कर नुकसान किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 427, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

वहीं कमलसिंह (27) पुत्र देवीलाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के रमेश पुत्र सिद्वनाथ, उसके भाई श्याम, धर्मेन्द्र, जैनसिंह पुत्र केदारसिंह, फूलसिंह पुत्र माधूलाल, कालू पुत्र गौरीलाल, रमेश पुत्र राधेश्याम, लखन पुत्र केदारसिंह व अन्य व्यक्तियों ने एकराय होकर तलवार-डंडे व पत्थर से मारपीट की, जिसमें रामेश्वर, रामचंद्र, विक्रमसिंह व एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर