गार्जियंस ऑफ चंपारण कार्यक्रम के तहत पुराने वृक्षो के संरक्षण का लिया गया संकल्प

- जागरूकता को लेकर जिले भर में आयोजित होगे कई कार्यक्रम:डीएम

पूर्वी चंपारण,03 फरवरी(हि.स.)।जिला मनरेगा के तत्वाधान में गार्जियंस आफ चंपारण ट्री ( चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष ) की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लिया गया।डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को इस अभियान के तहत मोतिहारी समाहरणालय परिसर में जुटे जिले भर के किसान एवं आम लोगों ने शपथ लिया।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में (मनरेगा) द्वारा गार्जिंयनस ऑफ चंपारण ट्री (चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष) का सुरक्षा संरक्षा अभियान के तहत 100 वर्षों से अधिक पुराने पेड़ों के समीप विभिन्न कार्यक्रमो आयोजन कर आम लोगो को जागरूक किया जा रहा है,जिसमे जन प्रतिनिधियों एवं किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डीएम व डीडीसी ने 100 से अधिक किसानो को भेंटस्वरूप दो दो पौधा भी दिया गया।

मौके पर डीएम ने बताया कि गार्जियंस आफ चंपारण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडो में पुराने वृक्षो की सुरक्षा को लेकर संकल्प दिलाई जायेगी।साथ ही पेड़ो में जलार्पण एवं रक्षासूत्र बंधन, वृक्ष एवं पर्यावरण सुरक्षा पर परिचर्चा,पुराने पेड़ो के समीप सामूहिक योगा कार्यक्रम,रंगोली कार्यक्रम जीविका समूह बैठक एवं मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जायेगा।इन पेड़ो के समीप मनरेगा शिविर लगाकर वनपोषकों की बैठक,जॉब कार्ड का भी वितरण किये जायेगे।

उन्होने बताया कि जिले के कुछ प्रखंडो गार्जिंयन ट्री के पास नुक्कड़ नाटक, दही हांडी (राधा कृष्ण) प्रतियोगिता,हेल्थ कैंप,सर्वधर्म मंगलाचरण एवं झूला कार्यक्रम,कबड्डी पेंटिंग व म्यूजिकल चेयर गेम जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित किये जायेगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर