लोकसभा चुनाव को देखते हुए 258 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

जालौन, 3 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जालौन पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने देर रात 6 थानों के प्रभारी निरीक्षक सहित 258 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है, जिसमें डकोर, कुठौंद, एट, कदौरा, आटा और रेंढर प्रभारी निरीक्षक शामिल है, जबकि 249 हैंड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।

बता दें कि अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होना है, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने कई वर्षों से एक ही थाने में जमे प्रभारी निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का स्थानांतरण किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गये स्थानांतरण में पहला नाम रेंढर थाने के प्रभारी निरीक्षक निगवेंद्र प्रताप सिंह का है, जिनका स्थानांतरण अपराध शाखा किया गया है।

जबकि मीडिया कंट्रोल रूम के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह को डकोर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि डकोर थाने के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह को आटा थाने की कमान दी गई है। इसके अलावा एट थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को कुठौंद थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया, साथ ही पुलिस लाइन में तैनात अरुण कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक मीडिया कंट्रोल रूम बनाया गया हैं।

जबकि कुठौंद थाना अध्यक्ष संजय कुमार यति को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया है। वहीं बसस्टैंड चौकी प्रभारी विजय कुमार पांडेय को थाना अध्यक्ष कदौरा थाने का बनाया है। आता थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह को थाना अध्यक्ष रेंढर और कदौरा थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष एट बनाया गया हैm इसके अलावा 249 आरक्षी मुख्य आरक्षी का भी स्थानांतरण कोंच, कालपी, उरई, जालौन, सहित जनपद के 19 थानों से एक दूसरे थाने में किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर