मिलाप फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया भोजन का वितरण

अररिया फोटो:मिलाप के सदस्यअररिया फोटो:मिलाप के सदस्यअररिया फोटो:मिलाप के सदस्य

अररिया 04फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज में सामाजिक संस्था मिलाप फाउंडेशन हरेक शनिवार की रात शनिवार स्पेशल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करती है।इसी कड़ी में शनिवार की रात फाउंडेशन के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,सदर रोड,पटेल चौक,स्टेशन चौक,फुलवरिया हाट,अस्पताल रोड,जुम्मन चौक,रामपुर ओवरब्रिज के निकट,श्मसान घाट आदि स्थानों पर घूम घूमकर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच पूड़ी सब्जी मिठाई से बने पैकेट का वितरण किया।

संस्था के द्वारा प्रतिदिन स्टेशन और बस स्टैंड के पास रहने वाले जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया जाता है।अलग अलग स्लम बस्ती में जरूरतमंदों को भोजन संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।फाउंडेशन के सदस्य बाली यादव,यश कुमार गुप्ता,कुंदन कुमार,विजय कुमार मंडल,रोशन कुमार,नरेश कुमार आदि ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरतमंदों के बीच ठंड के ठिठुरन में कंबल का भी वितरण किया गया था।इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में संस्था की ओर से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को लेकर संस्था के द्वारा काम करने की योजना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर