उपमुख्यमंत्री ने किया सुहैलनामा पुस्तक का विमोचन

लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ में हिन्दी संस्थान स्थित प्रेमचंद सभागार में लेखक सुहैल काकोरवी द्वारा लिखित पुस्तक सुहैलनामा का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विमोचन किया। उपमुख्यमंत्री ने लेखक सुहैल काकोरवी की पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि इस पुस्तक के पन्नों को पलटने से मालूम हुआ कि इसमें पढ़ने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री है। पुस्तक प्रेमियों के लिए सुहैलनामा एक अच्छी पुस्तक साबित होगी।

ब्रजेश पाठक ने सुहैलनामा पर अपने विचार रखे और कहा कि वर्तमान समय में पुस्तक पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। पुस्तक प्रेमी को जब अच्छी पुस्तक पढ़ने को मिलती है तो उसे अपना मित्र बना लेता है। लखनऊ के लेखकों में सुहैल काकोरवी का नाम गर्व के साथ लिया जाता है। उनकी रचना हर कोई पढ़े, इसके साथ उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहा हूं।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के विशेष अतिथि साफे किदवई, अध्यक्ष अहमद इब्राहिम अलवी, अदबी संस्थान के तरुण प्रकाश, संचालक रिजवान फ़ारुकी, विशेष संवाददाता संतोष वाल्मीकि सहित तमाम हिन्दी और उर्दू साहित्य के प्रेमीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर