नशा करने वालों और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

मुंबई,04 फरवरी (हि. स.)। पुलिस की नशेड़ियों और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने सोमवार से लेकर अब तक विभिन्न थानों में 193 नशेड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। चोरी और वाहन चोरी जैसे अपराधों की संख्या अधिक देखी जा रही है। जांच में यह पाया गया है कि ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले ज्यादातर लोग नशे के आदी होते हैं। इसके अलावा, वसई विरार शहर नशीले मादक पदार्थ के कारोबार का केंद्र बन गया है क्योंकि शहर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ बेचा जा रहा हैं।इसके चलते पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे ने सभी पुलिस स्टेशनों को शहर में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने का आदेश दिया है।इसी के तहत जगह-जगह छापेमारी कर नशा करने वालों और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने सोमवार से नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के तीनों सर्किल में कार्रवाई का आदेश दिया गया। पुलिस की विभिन्न टीमें नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।अब तक हमने 193 मामले दर्ज किए हैं। यूर कई नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने दी। आरोपियों के विरुद्ध मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम की धारा 8 (क) 27 के तहत कार्रवाई की जा रही है,सभी थानेदारों को प्रतिदिन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर