रतलाम: आज से प्रारंभ हो रही हाईस्कूल परीक्षा में जिले से 17529 एवं हायर सेकेंडरी के 11244 परीक्षार्थी शामिल होंगे

रतलाम, 4 फ़रवरी (हि.स.)। मंडल परीक्षा वर्ष 2024 की हाई स्कूल/ हायरसेकेंडरी परीक्षा आज 5 फरवरी से प्रारंभ होगी जिसमें जिले से हाई स्कूल के 17529 व हायरसेकंडरी के 11244 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के लिए जिले में कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 9 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं।

केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति रेंडमाइजेशन पद्धति से कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा अनुमोदित समिति द्वारा की गई है। प्रति परीक्षा केंद्र पर एक एक कलेक्टर प्रतिनिधि भी नियुक्त किये गये हैं जो पेपर निकालने से लेकर परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घण्टे बाद तक केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। प्रश्रपत्र की गोपनीयता के लिए पूर्ण सतर्कता बरती गयी है।

इस बार प्रश्नपत्रों के डबल पैकिंग की व्यवस्था की गई है । जिला समन्वयक संस्था से तिथिवार सील्ड बॉक्स ही केंद्राध्यक्ष को वितरित किये गये हैं।

1 व 2 फरवरी को प्रश्न पत्र वितरण जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, कलेक्टर प्रतिनिधि अखिलेश मालवीय, समन्वयक प्राचार्य सुभाष कुमावत, माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रतिनिधि रुपसिंह ठाकुर एवं अली अजगर तथा परीक्षा प्रभारी माया मौर्या की उपस्थिति में किया गया।

नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित अध्ययनरतं संस्था में परीक्षा समाप्ति उपरांत 5 मार्च से 20 मार्च के मध्य प्रारंभ होगी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के मध्य संबंधित परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी। परीक्षा हेतु आवश्यक समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर