बीएसपी आवास आवंटन के लिए रिश्वत की मांग, सीबीआई ने एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

दुर्ग /रायपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)।भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग में बीएसपी का आवास आवंटन करने के लिए रिश्वत की शिकायत के बाद सोमवार को सीबीआई ने नगर सेवाएं विभाग में छापा मारा है। इस मामले में शमशुल जमा नामक एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई के हवाले से खबर मिली है कि नगर सेवाएं विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बीएसपी का आवास आवंटन करने के लिए 5000 रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे। इसकी शिकायत सीबीआई से की गई थी। इस मामले में उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।आरोपित कर्मचारी बीएसपी का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में पदस्थ है। पिछले चार महीने से उसे बीएसपी के तोड़ूदस्ता में शामिल किया गया था।उसने थर्ड पार्टी अलाटमेंट के नाम पर आवास दिलाने के लिए उक्त रकम ली थी। जिसकी शिकायत सीबीआई से की गई थी।

शिकायत के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर शमशुल जमा मकान अलॉटमेंट के नाम पर रिश्वत मांगता था। अलाटमेंट के नाम पर शिकायतकर्ता से 20 हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन 5000 में सौंदा तय हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर