कोरबा: महतारी वंदन योजना से महिलाओं में उत्साह का माहौल

Now there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for moneyNow there will be no need to ask for money

कोरबा,05 फरवरी (हि.स.)।मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज से महतारी वंदन योजना से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रतिमाह एक हजार रुपये और साल में 12 हजार महिलाओं के खाते में अंतरित करने के साथ उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की इस पहल से महिलाओं में एक अलग ही उत्साह का वातावरण है। उनका कहना है कि सरकार की इस योजना से हमें अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों में किसी के पास पैसा मांगने की आवश्यकता नहीं होगी।

कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दोन्दरो की श्रीमती सुषमा देवांगन ने सोमवार को चर्चा के दौरान बताया कि हमने सोचा भी नहीं था कि महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं शुरू की जाएगी जिसमें हर माह एक हजार रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम घर चलातीं हैं और अक्सर अपनी बचत के पैसे को भी घर के जरूरी सामानों के लिए खर्च कर देतीं हैं। सरकार से एक हजार रुपये मिलने से हम अपने आवश्यकताओं के लिए पैसे का इंतजाम कर पाएंगी।

ग्राम पताढ़ी की कविता यादव ने बताया कि महतारी वंदन योजना बहुत अच्छी योजना है। वह भी इसका आवेदन करेंगी। उन्होंने बताया कि मेरी जैसी अनेक महिलाओं को इस योजना से लाभ मिलेगा। यह योजना हमें आर्थिक रुप से मजबूत बनाएगी। ग्राम बेन्दरकोना की श्रीमती सुलोचना बाई ने बताया कि हम इस योजना के प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे थे। अब यह योजना शुरू हो गई है।उन्होंने बताया कि हम महिलाओं के लिए एक-एक रुपये का महत्व होता है। कई बार एक-एक रुपये बचा कर कुछ पैसे बचत करतीं हैं। सरकार द्वारा एक माह में एक हजार रुपये और साल में 12 हजार रुपये दिए जाने से महिलाओं को सक्षम बनने के साथ बहुत राहत मिलेगी।

महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्ताे में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष विवाहित महिला की आयु 01 जनवरी 2024 में 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रुपये की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि डी.बी.टी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर