धमतरी : बांबे गैरेज एरिया में पानी की समस्या का होगा निराकरण

धमतरी, 6 फरवरी (हि.स.)। हर घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी शहर के बांबे गैरेज क्षेत्र में पाइपलाईन विस्तार का कार्य लगभग पखवाड़े भर से किया जा रहा है। यह कार्य पूर्णता की ओर है। पेयजल पाइपलाईन भी बिछाए जाने से वार्डवासियों को अब समय पर पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। इसे लेकर वार्डवासियों ने संतोष जताया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 किनारे पेयजल पाइपलाईन बिछाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है इससे यहां पेयजल की आपूर्ति होगी। आजादी के बाद शहर ने विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। यहां मूलभूत सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ, वहीं शहर में होने के बाद भी बॉम्बे गैरेज एरिया पानी की सुविधा से वंचित था, दरअसल पाइपलाईन नहीं बिछे होने के कारण यहां नल कनेक्शन नहीं दिया गया था। आवास में जहाँ बोर से काम चलाया जाता था वही आसपास के दुकानदार काफी परेशान थे। आजादी के 76 साल बाद बांबे गैरेज एरिया में पाइप लाइन बिछने से लोगो में खुशी है। मालूम हो कि म्युनिसिपल स्कूल के पास से बांबे गैरेज,अंबेडकर चौक होते डिपो पारा मोड़ तक पाईप लाईन बिछाया जा रहा है, जिससे इस एरिया के लोगों को अपने घरों और दुकानों में नल कनेक्शन लगाने की सुविधा मिलेगी और पानी की समस्या का समाधान होगा। निगम द्वारा पेयजल पाईपलाईन बिछवाया जा रहा है।

वार्डवासियों ने जताया आभार

बांबे गैरेज क्षेत्र में पेयजल विस्तार होने से वार्डवासी हर्षित हैं। बांबे गैरेज एरिया के दुकानदार हाजी निजाम गौस, सर्वजीत सिंग भाटिया, आसिफ, गुड्डू, जहीर अशरफी, शाकिर, बुल्टू, राज डेंटर, बाबा साहू, कांता भाई, श्रीकांत बैटरी, मनीष रमानी, साजिद भाई, विजय साहू आदि ने निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर