म.प्र.: हरदा हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का छिंदवाड़ा प्रवास स्थगित

भोपाल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हरदा हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने X एकाउंट पर लिखा है कि- हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। उन्होंने आगे लिखा है कि हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता दिए जाने तथा घायलों का मुफ्त उपचार कराए जाने की घोषणा भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा

   

सम्बंधित खबर