ऑक्सीजन सिलेंडर काटने के दौरान कबाड़ दुकान में विस्फोट, कर्मचारी की मौत

लखनऊ, 06 फरवरी (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक कबाड़ की दुकान में ऑक्सीजन सिलेंडर को काटने के दौरान विस्फोट हो गया। उसकी चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरदोई निवासी रामकृष्ण (33) कैंट थानाक्षेत्र स्थित लकड़ी मोहाल इलाके में एक कबाड़ की दुकान में काम करता था। मंगलवार को वह कबाड़ में आया ऑक्सीजन सिलेंडर को काटने के प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया और राम कृष्ण उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।

इधर, तेज धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयाना और स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि ऑक्सीजन सिलेंडर काटने के दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर