संगीत शिक्षक अलंकार ने उत्तीर्ण की यूसेट परीक्षा

नैनीताल, 07 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के संगीत विभाग के शिक्षक अलंकार महतोलिया ने यूसेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

अलंकार पहले से नेट जेआरएफ उत्तीर्ण भी है तथा संगीत में उभरते कलाकार हैं। इनकी उपलब्धि पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी, डॉ.गगन होती, डॉ.रवि जोशी, डॉ.अशोक कुमार व हेम भट्ट सहित कूटा महासचिव डॉ.विजय कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर