जगदलपुर : श्रीरामलला के दर्शन कर बस्तर जिले के लगभग 80 सदस्यों का दल वापस लौटा

श्रीरामलला दर्शन

अयोध्या तीर्थक्षेत्र में प्रतिदिन 25 हजार लोगों के नि:शुल्क रुकने-खाने की है व्यवस्था

जगदलपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम द्वारा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को सतत गति देने वाले संगठन संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल को श्रीराम लला के दर्शन के लिये बस्तर जिले के लगभग 80 सदस्यों का दल आस्था विशेष ट्रेन द्वारा दुर्ग से अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन कर आज गुरुवार को बस्तर जिला मुख्यालय वापस लौटकर अपना अनुभव साझा किया।

इस दल में शामिल अधिवक्ता एल ईश्वर राव ने बताया कि श्रीरामलला के दर्शन निमित्त अयोध्याधाम के इस अविस्मरणीय यात्रा में गोपाल नाग, लखिधर बघेल हरीलाल साहू समीर शुक्ला, सुबीर नंदी, अजय पटनायक, अनिल अग्रवाल, भानुप्रकाश राव, संजय चौहान, लक्ष्मण झा, कमलेश तिवारी, ऋषभ शर्मा, संजय जयसवाल, अर्पित मिश्रा, जागेश्वर साहू, प्रेम चालकी, कृष्ण कुमार ध्रुव, लायमन नायक, नरेश कोरी, भवानी चौहान, योगेश रैली, देवेंद्र कुमार कश्यप, रामचंद्र पुजारी, सिकंदर कश्यप, उमा गुप्ता, सुशीला साव, घनश्याम नाग, पूर्णिमा गुरूवारा, सांची गुरूवारा, बिंदु साहू, सोनमती बघेल, समेत बस्तर जिले के लगभग 80 सदस्य शामिल रहे।

एल.ईश्वर राव ने बताया कि बस्तर जिले से लगभग 80 सदस्यों का दल दुर्ग से आस्था विशेष ट्रेन में शामिल होकर विधिवत सरयू स्नान ध्यान पश्चात हनुमान गढ़ी दर्शन उपरांत भव्य मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन पाकर अभिभूत हुए। भव्य मंदिर में श्री रामलला का दर्शन और दर्शन के दौरान मंदिर का अयोध्याधाम का सारा वातावरण सुखद, अति आनंद प्रदान करने वाला अद्भुत अविस्मरणीय व अलौकिक अनुभूति के क्षण रहे हैं। अयोध्या धाम में बहुत ही सुंदर तरीके से एक अस्थाई नगर की बसाहट तीर्थक्षेत्र द्वारा किया गया है। जहां प्रतिदिन लगभग 25 हजार लोगों के नि:शुल्क रुकने की उत्तम व्यवस्था है। रामभक्तो के लिए नि:शुल्क चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था अविस्मरणीय है। सरयू तट पर संध्या 6-7 बजे आरती तदुपरान्त वहीं लेजर किरणों व साउंड सिस्टम से श्रीराम कथा का प्रसारण भी आंनद दायक रहा। अयोध्या धाम का सारा वतावरण अद्भुत आनंदमय श्रीराममय बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर