नक्सलियों के नाम पर दो आदिवासी युवतियों को तेलंगाना पुलिस ने बनाया बंधक - सर्व आदिवासी समाज

बीजापुर, 20 फरवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय के आदिवासी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों के नाम पर तेलंगाना पुलिस पर दो निर्दोष आदिवासी युवतियों शांति गोंदे और लकी तेलम को गिरफ्तार कर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो युवतियों के गिरफ्तारी की सूचना ना तो परिजनों को दी गई है और ना ही उन्हें इतने दिन होने के बावजूद जेल भेजा गया है। बल्कि दोनों युवतियों को तेलंगाना पुलिस ने बंधक बनाकर रखा है।

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक तालंडी ने बताया कि 04 फरवरी को बीजापुर जिले के पदमुर गांव की दो युवतियां शांति गोंदे और लकी तेलम अपने साथियों के साथ मिर्ची तोडऩे के लिए तेलंगाना गई हुई थी। इसके बाद 16 फरवरी को तेलंगाना पुलिस ने उन पर नक्सली होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनों युवतियां जिले में रोजगार नहीं मिलने के चलते बीजापुर से पलायन कर रोजगार की तलाश में तेलंगाना गई हुई थी। अशोक तालंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली बस्तर के नहीं, बल्कि तेलंगाना के लीडर राज कर रहे हैं। अगर पकडऩा है तो तेलंगाना पुलिस उन नक्सलियों को पकड़े ना कि नक्सलियों के नाम पर बस्तर के निर्दोष आदिवासियों को गिरफ्तार किया जाए। ऐसी घटनाओं का समाज पुरजोर विरोध और निंदा करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर