संशोधन के प्रस्तावों पर विचार विमर्श को लेकर डीईओ ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

गोपेश्वर, 08 फरवरी (हि.स.)। मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तन एवं संशोधन से संबंधित प्रस्तावों पर विचार विमर्श को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तन के लिए तहसीलों से प्राप्त सभी छह प्रस्तावों पर राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में समस्त मतदेय स्थलों को एक बार पुनः अच्छी तरह से भौतिक सत्यापन कर लें। अभी भी यदि किसी मतदेय स्थल का भवन जीर्ण-शीर्ण या क्षतिग्रस्त होने, विद्यालय के उच्चीकरण होने और मतदेय स्थल भवन के नाम में परिवर्तन एवं संशोधन से संबंधित कोई प्रस्ताव बाकी है, तो आज ही इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। ताकि मतदान की व्यवस्थाओं को लेकर कोई समस्या न रहे।

उप जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि तहसील थराली से चार मतदेय स्थलों के संशोधन एवं नाम परिवर्तन संबधी प्रस्ताव मिले है। जिसमें मतदेय स्थल-69 राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैगांव का नाम विद्यालय भवन और दस्तावेजों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैगांव अंकित होने के कारण मतदेय स्थल संख्या-69 का नाम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैगांव किए जाने, मतदेय स्थल संख्या-72 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमली का नाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय असेड़ सिमली करने, मतदेय स्थल संख्या-102 राउमावि पैठाणी का भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण मतदेय स्थल राप्रावि पैठाणी में परिवर्तन करने, मतदेय स्थल संख्या-138 राउमावि कस्वीनगर का भवन जीर्ण-शीर्ण एवं भवन में दरारें पड़ने के कारण राकजूहा कस्वीनगर को मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव शामिल है, वहीं तहसील कर्णप्रयाग के अंतर्गत मतदेय स्थल संख्या-39 राकहा स्कूल नौटी का नाम राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौटी करने और मतदेय स्थल संख्या-69 राइका थिरपाक का नाम शहीद सैनिक अजय लाल राजकीय इंटर कॉलेज थिरपाक किया जाना प्रस्तावित है। इस पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी।

बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रभारी अनूप सिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बजवाल, जिला अध्यक्ष देवेंद्र लाल, सीपीआई के जिला कमेटी सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह खंतवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर