डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिली रुकी हुई पेंशन

नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन की दिक्कतों को दूर कर दिया गया है।

उन्होंने पोस्ट कर लिखा, डीटीसी के सभी रिटायर्ड बुज़ुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी लाया हूं- आपकी सारी बकाया पेंशन आपके खाते में चली गई है। देरी के लिए माफी चाहता हूं. मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज हो। पर आपका बच्चा हूं। देरी के लिए माफ कर देना।

जानकारी के अनुसार कई महीने तक का पेंशन जनवरी तक लंबित हो गई थी, सभी पेंशन का भुगतान 8 फरवरी, 2024 को हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर