रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार बैंक मैनेजर

गुवाहाटी, 09 फरवरी (हि.स.)। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि असम ग्रामीण विकास बैंक की धिंग शाखा के प्रबंधक आफताब हुसैन ने रिश्वत की मांग की थी। स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृत करने के लिए शिकायतकर्ता से नौ हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत ली।

रिश्वत देने के इच्छुक नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने उपरोक्त लोक सेवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए इस निदेशालय से संपर्क किया।

जिसके मद्देनजर एक टीम द्वारा जाल बिछाया गया। आफताब हुसैन ने अपनी कार में रिश्वत ली। हालांकि, ट्रैप टीम को देखकर वह अपनी कार में बैठकर भाग गया। उसे नगांव पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।

इस संबंध में एसीबी थाने में मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7(ए) के तहत केस संख्या 16/2024 दर्ज कराया गया है।

लोक सेवक के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए उसे उपरोक्त मामले के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी अनुवर्ती कार्रवाई चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर