नरपतगंज से कटिहार के लिए फारबिसगंज होकर चली मालगाड़ी

अररिया फोटो:नरपतगंज से फारबिसगंज पहुंची मालगाड़ीअररिया फोटो:नरपतगंज से फारबिसगंज पहुंची मालगाड़ी

अररिया, 10फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड में भले ही यात्रियों के लिए ट्रेनों की घोषणा के बावजूद ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया और आज भी यह रेलखंड उद्घाटन की बाट जोह रही है,जबकि सीआरएस इंस्पेक्शन के एक साल से अधिक बीत चुका है।11 जनवरी 2023 को ही सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद ट्रेन चलाई जाने की हरी झंडी मिल चुकी थी।इस बीच रेलवे बर्ड के द्वारा इस रेलखंड पर कई जोड़ी ट्रेनों की घोषणा भी की जा चुकी है।इसी बीच शनिवार को नरपतगंज से फारबिसगंज मालगाड़ी का रैक पहुंचा,जहां लोको पायलट को बदलकर दूसरे लोको पायलट एमटी गाड़ी को कटिहार लेकर गए।

स्टेशन अधीक्षक मनोज झा ने बताया कि यह इलाका बाढ़ प्रभावित है और उसी को लेकर रेलवे की ओर से फारबिसगंज से नरपतगंज तक स्टोन चिप्स से लदा मालगाड़ी भेजा गया था। स्टोन चिप्स को रेलखंड में विभिन्न स्थानों पर ट्रैक के साइड में गिराया गया। स्टोन चिप्स के अलावा इसमें बोल्डर लोडेड था और यह ट्रैक की सुरक्षा को लेकर अपनाए गए उपायों के तहत है।नरपतगंज से फारबिसगंज तक सफलतापूर्वक मालगाड़ी के पहुंचने की जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ने गाड़ी के कटिहार जाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर