मन्दसौर: पुलिस ने लाखो रुपये के चोरी हुए मोबाईल फोन को खोजकर लौटाएं

मंदसौर, 10 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा गुम मोबाईल फोन की पतारसी कर उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित करने हेतु विशेष मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। टीम में निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी सायबर सेल व उप.निरी. रितेश नागर, थाना कोतवाली के नेतृत्व में सायबर टीम के द्वारा गुम मोबाईल फोन के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी एकत्रण प्रारम्भ कर गुम हुए मोबाईल फोन की पतारसी प्रारंभ की गयी।

मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा लगभग तीन माह में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत 9,90,000 रूपयें कीमत के कुल 60 मोबाइल फोन दस्तयाब कर उनके वास्तविक स्वामी को हस्तांतरित किये गए। गुम हो चुके 60 मोबाइल फोन की पतारसी कर शनिवार को जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोंलंकी द्वारा उनके वास्तविक स्वामी को सुर्पुद किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

   

सम्बंधित खबर