सपा छात्र सभा ने आयोजित की 'पीडीए जन चौपाल'

लखनऊ, 12 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कमेटी द्वारा आयोजित “पीडीए जन चौपाल” बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास धौकलपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैसरगंज से विधायक आनन्द यादव ने किया तथा संचालन त्रिभुवन सिंह ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आनन्द यादव ने कहा कि पीडीए समाज के अधिकार की लड़ाई हमारे नेता अखिलेश यादव मजबूती से लड़ रहे हैं, इसलिए हम पीडीए समाज से आवाह्न करते हैं कि अपने अधिकार की लड़ाई में सपा प्रमुख का साथ दें और 2024 के चुनाव में समाजवादियों की मदद करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि पीडीए बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ी ताकत है जिसका हक व सम्मान भाजपा द्वारा खत्म किया जा रहा है। पीडीए की छात्रवृत्ति को खत्म कर दिया गया और आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में पीडीए समाज लामबंद होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करे।

विशिष्ट अतिथि समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को निशाना बनाने वाली भाजपा दलितों, पिछड़ों व महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों को खत्म करके राजशाही व मनुस्मृति को लागू करना चाहती है।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी गोविंद यादव, बीएल यादव, अंकित सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा रविन्द्र कुशवाहा, विनोद लोधी, आशु गौतम, हनुमान प्रसाद, मुलायम सिंह, रुस्तम यादव, उपेंद्र लोधी, संदीप यादव, राजू कनौजिया, जयविन्द यादव, जितेंद्र रावत, डॉ अनिल कुमार, रमेश यादव, प्रमोद पाल, रंजीत कुमार, रामेंद्र, कंचन यादव, डॉ कौशल, अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित/प्रभात

   

सम्बंधित खबर