भास्कर दवाखाने में इंजेक्शन लगाने के बाद हुई ग्रामीण की मौत,एफआईआर दर्ज

दंतेवाड़ा, 13 फरवरी(हि.स.)। जिले में संचालित प्राइवेट क्लीनिक में भास्कर दवाखाना में चंदेनार के ग्रामीण परदेशी तेलाम इलाज कराने पहुंचे थे। क्लीनिक के संचालक द्वारा ईलाज के नाम पर परदेशी तेलाम को कोई इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी एक घंटे बाद परदेशी तेलाम की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को दी ।उन्होंने ग्रामीणों को जिला मुख्यालय बुलवाकर आज मंगलवार को थाना कोतवाली में क्लीनिक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह परदेशी को शरीर में दर्द और पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उसे परिजनों ने भास्कर दवाखाना लेकर गए। वहां दवाखाना के संचालक द्वारा कोई पाउडर घोल के पीने के लिए दिया गया फिर इंजेक्शन लगाया गया। मरीज का हालत बिगड़ता देख संचालक ने उन्हें क्लीनिक से जल्दी जाने को कहा। परदेशी के परिजन उसे दूसरे डॉक्टर को दिखा पाते,उससे पहले परदेशी ने दम तोड़ दिया।

इस घटना को लेकर सोमवार को जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने स्वास्थ्य विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भास्कर दवाखाना शुरू से ही भोले-भाले आदिवासी भाई-बहनों के साथ छल करता आ रहा है। इससे पहले भी उसके खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी पर स्वास्थ्य विभाग हमेशा उसे संरक्षण देता आ रहा है। तुलिका ने कहा कि चंदेनार के ग्रामीणों की तरह कई अंदुरुनी गांव के ग्रामीण भास्कर दवाखाने के संचालक की बातों में आ जाते हैं,और इलाज के नाम पर उसे मोटी रकम अदा कर देते हैं। तुलिका ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से बात हुई उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही क्लीनिक संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिपं अध्यक्ष ने कहा कि क्लीनिक संचालक द्वारा इलाज करने के बाद कोई पर्ची या रसीद मरीजों को नहीं दी जाती जिससे पता ही नहीं चलता कि उसे क्या इंजेक्शन व दवाइयां दी जा रही है। इस मामले को लेकर अगर समय रहते कोई कड़ी कार्रवाई या उसका लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ भास्कर दवाखाने पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर