आकाशवाणी गुवाहाटी ने दुधनै में किया रेडियो दिवस का आयोजन

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आकाशवाणी गुवाहाटी केंद्र ने दुधनै कॉलेज सभागार में मंगलवार को दुधनै कॉलेज के सहयोग से रेडियो दिवस का आयोजन किया। कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगीत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में आशीष भटनागर, अतिरिक्त निदेशक, पूर्वोत्तर क्षेत्र, आकाशवाणी और दूरदर्शन, रोबिन चंद्र बोड़ो, निदेशक, इंजीनियरिंग विभाग, आकाशवाणी गुवाहाटी केंद्र, दुधनै कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ललित चंद्र राभा, संस्कृति निदेशालय के सेवानिवृत्त उप निदेशक डॉ. ललित चंद्र राभा उपस्थित थे।

इस अवसर पर नॉन वायर आर्टिस्ट हरगोविंद डेका, कॉलेज की पुलिरानी राभा और डिंपी कलिता के साथ राभा, बोड़ो, गारो, कोच-राजबंशी का कुषाण नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान तीन छात्रों ने पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता।

विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष भटनागर ने घोषणा की कि आकाशवाणी गुवाहाटी के ग्वालपाड़ा और दुधनै में आज से एफएम ट्रांसमीटर शुरू किए जाएंगे और इस ट्रांसमीटर के माध्यम से हर मंगलवार को शाम 7.20 बजे तक रेंगनी ऑफ ग्वालपाड़ा कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

यह आयोजन ग्वालपाड़ा के इतिहास के साथ-साथ रंगीन काले और संस्कृति को भी दर्शाएगा। दूसरी ओर, आकाशवाणी गुवाहाटी की इंजीनियरिंग शाखा के निदेशक रॉबिन चंद्र बोड़ो ने छात्रों से शादी, जन्मदिन आदि सहित अन्य कार्यक्रमों में रेडियो उपहार देने की अपील की। जो रेडियो की खोई हुई लोकप्रियता को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभात

   

सम्बंधित खबर