नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए कठुआ पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर के घर की छापेमारी और प्रॉपर्टी का करवाया आंकलन

जम्मू कश्मीरा मे नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए सरकार ने अब सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं नशा तस्करों को काबू करने के बाद अब तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।  कानून व्यवस्था को मजबूत करने पर जबरदस्त रणनीति बनाई जा रही है । साथ ही जम्मू कश्मीर  को नशा मुक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठाने की रणनीति बनाई जा रही है इस कड़ी मे बुधवार को पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर शेर अली उर्फ चड़डू के घर चक घोटा  लखनपुर में दिन को दबिश  की जिसमें एसओजी के डीएसपी ,एसडीपीओ बॉर्डर व राजबाग़ थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर उक्त आरोपी के घर ,मकान और अन्य संपत्ति का आंकलन करवाया जिसमें विभाग के अधिकारियों ने सहायता की। जानकारी अनुसार आरोपी के खिलाफ राजबाग़ लखनपुर  थाने में एफआईआर दर्ज है जिसके चलते पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है

   

सम्बंधित खबर