खुद के अपहरण का रचा नाटक,गिरफ्तार

मुंबई,15 फरवरी (हि. स.)। खुद के अपहरण का नाटक रचना एक एक शख्स को भारी पड़ गया। क्राइम ब्रांच युनिट-2 ''वसई'' ने उसे दादर से पकड़ कर जांच में जुट गई है। यह कार्यवाही सुहास कांबल व सागर प्रकाश शिंदे की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी शाहुराज रणवरे ने बताया है कि आचोले पुलिस स्टेशन में अनिकेस अमृतलाल विश्वकर्मा ने अपने भाई की अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी मामले की जांच में अपहरण का फर्जी मामला सामने आया है। नालासोपारा पूर्व में रहने वाले अनिकेस ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अनुप अमृतलाल विश्वकर्मा (28) का 12 फरवरी 2024 को रात्रि 9 बजे के आस- पास अपहरण कर लिया गया है और जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अपहरण हुए व्यक्ति के मोबाइल फोन का लोकेशन चेक किया तो दादर रेलवे स्टेशन पर होने का लोकेशन पता चला । पुलिस की टीम दादर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अपहरण हुए अनूप विश्वकर्मा दादर रेलवे स्टेशन पर बैठा हुआ मिला। पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने बताया कि 2 वर्ष पहले प्रिपेयर-क्रेडिट विद्या लोन से 94,000 हजार रूपये का लोन लिया था।वह लोन का हफ्ता नही भर रहा था तो एसडब्ल्यूओटी कंसल्टेंसी,अंधेरी का रिकवरी एजेंट राजेश शेट्टी उसे धमकाता रहता है। इसके बाद ही अनूप ने कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण का नाटक रचा और एक लाख रूपये की फिरौती मांगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर