नियम के विरुद्ध तीन सवारी करना पड़ा महंगा, बस से टक्कर में मौत

लखनऊ, 03 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में नियम के विरुद्ध एक स्कूटी पर तीन सवारी करना महंगा पड़ा। बीती रात देवरिया डिपो की बस से स्कूटी टकराने के बाद बहाब नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं स्कूटी पर सवार रहे मोहित धानुक और लकी कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये।

हुसैनगंज थाना के निरीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान बहाब निवासी घसियारी मंडी कैसरबाग के रुप में हुई है। उसके परिजन के आने के बाद शव का पंचनामा भर आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। वहीं छितवापुर निवासी दोनों घायलों मोहित और लकी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक जितेन्द्र को हिरासत में ले लिया गया। स्कूटी चालक के मौत के आरोप में उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त स्कूटी चालक बहाब भी खराब तरीके से वाहन चला रहा था और बस से टकरा कर गिर पड़ा। स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

   

सम्बंधित खबर