दसवीं कक्षा पास करने वाली बालिकाएं सम्मानित

जोधपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। राज्य स्तरीय बालिका प्रोत्साहन एवं राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल स्वर्ण जयंती समारोह में करीब दो सौ से अधिक किशोरियों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल और गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गल्र्स ने सम्मानित किया। इस दौरान राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने एजुकेट गल्र्स संस्था के सहयोग से बनाए हुए मोबाइल एप्लिकेशन का लॉन्च भी किया।

एजुकेट गल्र्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महर्षि वैष्णव ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल मोबाइल एप्लिकेशन ओपन स्कूल प्रणाली में नामांकित छात्रों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एजुकेट गल्र्स ग्रामीण भारत में बालिकाओं की शिक्षा के लिए 2007 से स्थानीय सरकार और समुदाय के समर्थन के साथ साझेदारी के माध्यम से यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करती है कि सभी लड़कियां स्कूल में जाएं और अच्छी तरह से सीखें। एजुकेट गल्र्स का प्रोजेक्ट प्रगति, शिक्षा से वंचित किशोरियों और युवा महिलाओं के लिए एक दूसरा मौका कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय ओपन स्कूल प्रणाली द्वारा शिक्षा से वंचित किशोरियों और युवा महिलाओं को लाभान्वित करना और उन्हें सशक्त बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर