राजस्थान के तीन जिलों में मिले कोरोना के 11 नए संक्रमित

जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के तीन जिलों में रविवार को कोरोना के 11 नए संक्रमित सामने आए। राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर सर्वाधिक है। यहां अब तक इस लहर में 30 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले मिल रहे है। लगातार नए मिल रहे संक्रमितों के सामने रिकवरी दर कमजोर होने के कारण सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 795 सैम्पल्स की जांच की गई। इस दौरान जयपुर में आठ, जोधपुर में दो और चूरू में एक नया संक्रमित सामने आया। जबकि, रविवार को ही प्रदेश के दो जिलों जयपुर में तीन और सीकर में एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 59 हो गए। अभी प्रदेश में सर्वाधिक 30 सक्रिय मामले जयपुर जिले में है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर