छोवा पंचायत में मेडिकल कैंप का आयोजन

जम्मू, 16 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय सेना ने छोवा पंचायत में एक व्यापक मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया। इसका उद्देश्य बकरवाल और गुज्जर समुदायों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रदान करना था। यह कैम्प, भारतीय सेना के संरक्षण में हुआ। लगभग 150 नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर सरपंच मुमताज, स्थानीय राजनीतिज्ञ मोहम्मद युसुफ, और रंजन मदरसे के 20 बच्चे। इस मेडिकल कैंप का मुख्य उद्देश्य बकरवाल और गुज्जर समुदायों की विशेष स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकताओं को पूरा करना था, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच से लेकर विशेषज्ञ देखभाल तक की विभिन्न सेवाएं शामिल थीं।

सरपंच मुमताज ने भारतीय सेना के लिए आभार व्यक्त किया, जिनका समुदाय कल्याण में अपना संघर्ष निरंतर रहता है, और स्वास्थ्य सेवाओं की इस प्रकार की पहल को महत्वाकांक्षी कहा। स्थानीय राजनीतिज्ञ मोहम्मद युसुफ ने भी भारतीय सेना और स्थानीय हिस्सेदारों के बीच आयोजित कैंप के साथ एकता के प्रयास की सराहना की, जिससे समुदाय के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर