छतरपुर:रजक समाज ने कराया 10 बेटियों का विवाह

छतरपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय धोबी महासंघ की जिला इकाई द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर मोटे के महावीर मंदिर में संत गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष के समारोह में समाज की 10 निर्धन कन्याओं के विवाह कराकर उन्हें विदा किया गया।

आयोजन समिति के रवि कुमार श्रीवास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है। आयोजन की तैयारियां करीब एक माह से चल रहीं थीं। आयोजन समिति के सदस्यों ने समाज के 10 ऐसे निर्धन परिवारों का चुनाव किया जो अपनी बेटियों का विवाह करने में असमर्थ। इसके बाद आज विधि-विधान से सभी जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को समिति की ओर से उपहार स्वरूप पलंग, अलमारी, बर्तनों के अलावा गृहस्थी की सामग्री भेंट की गई है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री एवं चंदला विधायक दिलीप अहिरवार के अलावा अखिल भारतीय धोबी महासंघ की जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण और समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर