विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया, 17 फरवरी (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के बलथर थाने के गौरीपुर गांव में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर शराब समेत तीन धंधेबाज को धर-दबोचा है। पुलिस शनिवार को बताया कि धराये धंधेबाज की पहचान परसौनी गांव निवासी मैनेजर बीन व भुनेश्वर बीन तथा घोघा परसौनी गांव के मैनेजर मुखिया के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बलथर चौक के नजदीक गिरफ्तार दो साइकिल सवारमैनेजर बीन व भुनेश्वर बीन के पास से 6.6 लीटर शराब बरामद की गई।दोनों नेपाल की ओर से साइकिल पर शराब लेकर जा रहे थे।दूसरी ओर गौरीपुर गांव में 16 बोतल नेपाली कस्तूरी फ्रेस शराब समेत मैनेजर मुखिया को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार तीनों धंधेबाज को बेतिया कोर्ट भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक़ /चंदा

   

सम्बंधित खबर