राजनीतिक द्वेष से कराये गये मुक़दमा वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रहेगा: वीरेंद्र गुप्ता

राजनीतिक द्वेष से कराये गये मुक़दमा वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रहेगा - एमएलए वीरेंद्र गुप्ता

बेतिया, 07 जून (हि.स)। इंडिया महागठबंधन और मुखिया महासंघ, पश्चिम चम्पारण के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को बेतिया शहर में न्याय मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सभा किया। सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी के अनुपस्थित में डीएम राजीव कुमार सिंह को स्मार पत्र दे मुकदमा वापस लेने का बात कही।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा केन्द्र सरकार जिस तरह अपने राजनीतिक विरोधियों को ईडी. सीबीआई, आईबी व अन्य संस्थाओं के द्वारा डरा धमका फर्जी मुकदमों में जबरन जेल भेज रही है वैसे ही यहां भाजपा अपने राजनीतिक विरोधी पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशासन को मेल में लेकर मुकदमा द्वारा प्रताड़ित कर रही है। विगत लोकसभा चुनाव में एन० डी० ए० प्रत्याशी के खिलाफ इंडिया महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार करने के वजह से चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही भाजपा सांसद संजय जयसवाल और नौतन विधायक नारायण प्रसाद द्वारा भाकपा (माले) नेता और मुखिया नवीन कुमार के पंचायत पर जाँच बैठवा दिया गया। चुनाव बितते बैरिया थाने में काण्ड संख्या- 179/24 दर्ज करा दिया गया।

मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम ने कहा पूर्व में भी नौतन विधायक द्वारा पटना में प्रधान सचिव, उप मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बैरिया पंचायत का जाँच कराया जा चुका है। जाँच में उनका आरोप निराधार निकला।

राजद के मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव ने कहा बैरिया थाना परिसर में नवम्बर में पन्द्रवी वित्त आयोग मद से ग्राम पंचायत द्वारा छठ घाट, सीढ़ी निर्माण कराया गया। उसी तालाब के किनारे पंचायत समिति मद से तालाब से मिट्टी काटकर छठा वित्त आयोग मद द्वारा छठ घाट बनाया गया तथा ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा द्वारा छठ घाट केप्रांगण में मिट्टी भराई तथा पेबर ब्लॉक का कार्य कराया गया है। कार्यक्रम में माले नेता मंगल चौधरी, फरहान राजा,रिखी साह, जवाहर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

   

सम्बंधित खबर