बोर्ड परीक्षा के दौरान निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में डीजे बजाने पर रोक

एसपी परमेंद्र डोबाल

-परीक्षार्थियों को परेशानी से बचाने के लिए एसएसपी ने किया टीमों का गठन

हरिद्वार, 17 फरवरी(हि. स.)। जनपद में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शहर में शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगा दी है।

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तय की गई समयावधि एवं निर्धारित डेसिबल में डीजे बजाने की हिदायत दी है। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक टीम का गठन किया गया है, जिसको सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर तेज साउंड सिस्टम को बंद कराने और वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए रात्रि दस बजे के बाद तेज साउंड सिस्टम की आवाज से परेशानी होने पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों 112 अथवा निकटतम थाने या एसएसपी आवास में शिकायत करने का आग्रह किया है। एसएसपी ने कहा डीजे के शोर से परीक्षार्थियों की तैयारी प्रभावित होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर