सूर्य पहाड़ महापीठ स्थल पर 10 दिवसीय श्री विष्णु यज्ञ 23 से

ग्वालपाड़ा (असम), 18 फरवरी (हि.स.)। विश्व शांति के लिए ग्वालपाड़ा जिले के ऐतिहासिक श्रीश्री सूर्य पहाड़ महापीठ स्थल पर 10 दिवसीय श्री विष्णु यज्ञ व मेला उत्सव आयोजित किया जाएगा।

माघी पूर्णिमा के अवसर पर पूर्वोत्तर में एलोरा तथा दूसरा काशी के रूप में प्रसिद्ध श्रीश्री सूर्य पहाड़ महापीठ स्थल पर 23 फरवरी से 3 मार्च तक श्रीश्री विष्णु यज्ञ के साथ मेला उत्सव आयोजित किया जाएगा। दस दिवसीय विष्णु यज्ञ सह मेला समारोह में कई कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रीश्री सूर्य पहाड़ में विष्णु यज्ञ के अलावा श्रीश्री सूर्य नारायण देव की पूजा, श्रीश्री द्वादश भुजा की पूजा, महावीर हनुमान की पूजा, शिव पूजा, गीता पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे। हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म के मिलन का पवित्र स्थल पर साल के प्रत्येक दिन तीर्थयात्री आते हैं, हालांकि माघी पूर्णिमा के अवसर पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में इकट्ठा होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर