हिंदुओं के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए विहिप 60 वर्षों से काम कर रहा हैं : प्रांत मंत्री

विहिप के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन पर मंचासीन अतिथि व वक्ता।विहिप के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन पर मंचासीन अतिथि व वक्ता।विहिप के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन पर मंचासीन अतिथि व वक्ता।विहिप के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन पर मंचासीन अतिथि व वक्ता।विहिप के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन पर मंचासीन अतिथि व वक्ता।

- विहिप के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के समापन पर प्रांत मंत्री राजकुमार ने संबोधित किया

मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का सोमवार को पार्क स्क्वायर दिल्ली रोड पर संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं में आत्मबल की भावना व नेतृत्व क्षमता का विकास आदि विभिन्न बिंदुओं के निर्माण की दृष्टि से आयोजित किया गया। इसमें महानगर में निवास करने वाले सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित हुई तथा कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व का बोध कराया गया।

विहिप मेरठ प्रांत के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के अंदर हिंदुओं के मान-बिंदुओं की रक्षा करने के लिए विहिप पिछले 60 वर्ष से कार्य कर रहा हैं। जिसमें बहन-बेटी और मठ मंदिर की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। विहिप का कार्यकर्ता इस धार्मिक कार्यक्रम में दक्ष कार्यकर्ता बना सके इसके लिए इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, घनश्याम, नीरज सिंघल, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, विपिन गुप्ता, गौरव कश्यप, विशाल दविड़, योगेश त्यागी, संतोष पंडित, अभिनव भटनागर, अंजली गुप्ता, कनक सिंह, साक्षी चौहान, मीनाक्षी कश्यप, विकास गुप्ता, सुनील सैनी, विनोद वार्ष्णेय, रजत मिश्रा, शशांक द्विवेदी, नवनीत शर्मा, अश्विनी शूद, रजत ठाकुर, राजीव ठाकुर, शुभम देशभक्त आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

   

सम्बंधित खबर