लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सहरसा/सुपौल,18 फरवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सुपौल में रविवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उन्हें चुनाव पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के बाद की जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी असामाजिक तत्व एवं चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम लोगों के बीच में घूम कर वोट करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही सभी को टीम वर्क के साथ काम करने एवं आपसी समन्वय बनाने तथा भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया।लोक सभा चुनाव 2024 का इसी के साथ सुपौल जिला में सुगबुगाहट शुरू हो गई।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा,सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर