स्ट्रीट वेंडर्स ने पैदल मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री का जताया आभार

आभार मार्च निकालते व्यापारी

हरिद्वार,19 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने राष्ट्रीय आजीविका गारंटी मिशन व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 50 हजार की बैंक लोन प्रक्रिया से जोड़े जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए आभार मार्च निकाला।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतवर्ष के रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोविड-19 के दौरान 10 हजार की बैंक लोन प्रक्रिया से जोड़ा गया था, बाद में इसे बढ़ाकर 20 हजार और अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का दायरा बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। अब स्ट्रीट वेंडर्स को आसानी से 50 हजार का लोन मिल सकेगा, जिससे उन्हें आजीविका चलाने में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सभी महिला सहायता समूह, मंगल दल और रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को राष्ट्रीय आजीविका गारंटी योजना के तहत स्थानीय निकायों द्वारा वेंडिंग जोन में स्थापित किया जा रहा है। नगर निगम हरिद्वार द्वारा चार वेंडिंग जोन विकसित कर लगभग 500 परिवारों को स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। भविष्य में दो हजार परिवारों को वेंडिंग जोन में समाहित किया जाना है।

तुलसी चौक से नगर निगम तक निकाले गए आभार मार्च की अगुआई जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी, मनोज कुमार मंडल, जय भगवान सिंह, रणवीर सिंह, विकास सक्सेना आदि ने की।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर