देर शाम बंगाल में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने बदला मौसम

कोलकाता, 20 फरवरी (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत राज्यों के अन्य हिस्सों में मंगलवार देर शाम तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने राज्य में मौसम का मिजाज बदल दिया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से देर शाम जारी बयान में बताया गया है कि शाम सात बजे के बाद कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद और मालदा के विस्तृत इलाके में बारिश हुई है। इसकी वजह यह थी कि तापमान में अचानक बड़े पैमाने पर वृद्धि दर्ज की गई थी। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस पर था जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31 डिग्री सेल्सियस पर था। इसकी वजह से गर्मी बढ़ गई थी और हवाएं गर्म होकर ऊपर उठ गई थीं। वही शाम के समय तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी वजह से अगले 24 से 48 घंटे तक तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर