कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की खाद्य सामग्री की जांच

खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और चिकित्सा प्रभारी ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी का औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में भोजन, दाल, सब्जी, चावल की जांच की । जांच में साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक पाया गया। खाद्य सामग्री के स्टोरेज रूम की जांच कर तेल, मसाला, नमक आदि की मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट की जांच की गई। सिविल सर्जन द्वारा बच्चों और शिक्षकों को भोजन के महत्व की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बच्चों को संतुलित भोजन में कार्बाेहाइड्रेट, विटामिन, वसा व मिनरल्स आदि की मात्रा भरपूर होनी चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छी तरह से होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर