भोपाल: स्टेशन पर हुई चैकिंग, पकड़ाए 18 अवैध वेंडर

भोपाल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया की मौजूदगी में पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर अवैध वेण्डरों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान बिना मेडिकल कार्ड एवं वैध पहचान पत्र के अवैध वेंडिंग करते हुए 18 वेंडरों को पकड़ा गया। जिनको रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु आरपीएफ भोपाल को सौंपा गया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा है कि अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर