दमोह: विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

दमोह, 21 फ़रवरी (हि.स.)। विकासखण्ड में क्या प्रगति हुई है और बेहतर क्या किया जा सकता है, इसके लिये दमोह जनपद कार्यालय में विधायक जयंत कुमार मलैया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 21 फरवरी को समीक्षा बैठक की। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस अवसर पर समीक्षा बैठक में प्रगति से संबधित जानकारी दी । वहीं विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं, टीम तैयार कर प्रातः काल सफाई हो जाये जिससे लोगो को तकलीफ न हो।

विधायक मलैया ने कहा कि परिसीमन की कार्यवाही की जाए, जिस पर बताया गया कि कार्यवाही प्रस्तावित हैं। डोर-टू-डोर कचरा फिर से उठाना प्रारंभ किया जाए सूखा और गीला कचरा अलग अलग इकठ्ठा हो। साथ ही सफाई कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं, किट बगैरह उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही आउटसोर्स कमर्चारियों को भुगतान सुनिश्चित हो जाये।

जल निगम विभाग की समीक्षा करते हुए मलैया ने कहा कि इमलाई सहित अन्य छूटे हुए गावों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किया जाएं। उन्होंने कहा जल निगम एक कॉल सेंटर बनाये जिससे लोग अपनी समस्याओं को अवगत करा सकें और उनका समय रहते निदान हो जाएगा।

पूर्व मंत्री एवं विधायक मलैया ने कहा सड़क में साइनएज, डिवाइडर में पेंट सहित आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आमाजन को आवागमन में आसानी हो सकेगी। इस अवसर पर पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, बिजली विभाग, पंचायत सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। इस मौके पर एसडीएम दमोह आर एल बागरी सहित विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव

   

सम्बंधित खबर